भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आंसूओं ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों और जाटों को फिर सियासत के केंद्र में ला दिया है। राष्ट्रीय लोकदल के नेता चौधरी अजित सिंह ने राकेश टिकैत को खुला समर्थन का एलान कर दिया है। वहीं अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच पर पहुंचना आने वाले समय में इस क्षेत्र नए सियासी सियासी समीकरण के बनने के संकेत दे दिए है।#ghazipurborder #KisanAndolan #KisanEktaJindabaad pic.twitter.com/KcM95KuQkw
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) January 29, 2021