क्या UPA में 'खेला' करेंगी ममता बनर्जी? कांग्रेस के हाथ से जाएगी संप्रग की कमान

बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (19:49 IST)
मुंबई। ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं से मुलाकात जारी है। इन मुलाकातों के बाद कांग्रेस घबरा रही है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को यहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों की एकता पर जोर दिया।

बनर्जी ने विशेष रूप से एक अस्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि अब ‘कोई संप्रग नहीं’ है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने बुधवार को पवार से मुलाकात की। उन्होंने एक दिन पहले शिवसेना नेताओं से मुलाकात की थी।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन होने की संभावना है, पवार ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा का विरोध करने वालों का साथ आने को लेकर स्वागत है। किसी को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।
ALSO READ: संसद में गडकरी ने दी जानकारी, किसान आंदोलन से एनएचएआई को हुआ 2731 करोड़ का नुकसान
राकांपा प्रमुख पवार ने कहा कि हमने मौजूदा स्थिति और सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आने और भाजपा का एक मजबूत विकल्प प्रदान करने की आवश्यकता पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि इस समय नेतृत्व कोई मुद्दा नहीं है। हमें एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ काम करने की जरूरत है।  यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहती हैं कि पवार कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के अध्यक्ष बनें, बनर्जी ने कहा कि अभी कोई संप्रग नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी