नायडू मंगलवार को ममता से मुलाकात करने धरना स्थल पहुंचे। बताया जाता है कि उनकी ही अपील पर ममता ने धरना समाप्त किया। ममता ने कहा- केंद्र सरकार राज्य की एजेंसियों समेत सभी जांच एजेंसियों पर नियंत्रण रखना चाहती है। मोदी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर गुजरात लौट जाना चाहिए। यह एक आदमी और एक पार्टी की सरकार है।