Mani Shankar Aiyar on Rajiv Gandhi: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर अपनी एक कथित टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बीच शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने उनके दो घंटे से अधिक के एक साक्षात्कार की छोटी-सी क्लिप काटकर दुष्प्रचार किया है, जबकि उसी बातचीत में उन्होंने राजीव गांधी को 'बेहतरीन' प्रधानमंत्री बताया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मालवीय या मीडिया में किसी ने सिर्फ 10 सेकंड तक सुनने की परवाह की होती, तो आपने मुझे यह कहते हुए सुना होता- ‘और आज शायद मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जो कहता हूं कि यदि कोई बहुत बेहतरीन प्रधानमंत्री था, तो वह (राजीव गांधी) थे।
कांग्रेस में गांधी परिवार के प्रभुत्व के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में गांधी परिवार है। उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य पार्टी के किसी पद पर रहे हों या नहीं रहे हों, लेकिन 100 वर्षों से अधिक समय से पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें आदर की दृष्टि से देखते रहे हैं।