Rahul Gandhi in Gujarat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने 2 दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शुक्रवार को सुबह अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे। इस दौरान वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक 2027 के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित होगी। अहमदाबाद के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता पालदी इलाके में कांग्रेस (Congress) की गुजरात इकाई के मुख्यालय गए।
अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे : विज्ञप्ति के मुताबिक गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का आगामी सत्र 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला है। यह राज्य में 64 साल बाद आयोजित किया जाएगा।
बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था। कांग्रेस ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में राज्य की 182 सीटों में से केवल 17 सीटें जीतीं और फिर 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में पार्टी की सदस्य संख्या घटकर अब 12 रह गई है।(भाषा)