चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को यहां दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में सबसे कम 17,749 मतदाता तिपाईमुख निर्वाचन क्षेत्र में हैं जबकि सबसे ज्यादा 53,557 माओ (सुरक्षित) क्षेत्र में हैं। कुल 18 लाख 93 हजार 743 मतदाताओं में से 9 लाख 68 हजार 312 महिला मतदाता हैं तथा 11,915 सशस्त्र बल हैं।