मनीष सिसोदिया ने शेयर किया नरेंद्र मोदी का वीडियो, CBI के साथ ही पीएम पर भी निशाना

रविवार, 21 अगस्त 2022 (09:46 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई द्वारा जारी लुकआउट नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं दिल्ली की सड़कों पर रहा हूं, बताइए कहां आना है? साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर कर सीबीआई रेड पर भी सवाल उठाए।

ALSO READ: मनीष सिसोदिया की मुश्किल बढ़ी, CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, विदेश जाने पर लगी रोक
नोटिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
 

आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?

— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने  कहा कि माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब। उन्होंने साथ में एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन सरकार के साथ ही सीबीआई पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं।

CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH

— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी