मनोहर पर्रिकर की अस्पताल से छुट्टी, बजट पेश किया

गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (14:11 IST)
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गुरुवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से छुट्‍टी मिलने के कुछ ही घंटे बाद पर्रिकर ने गोवा का बजट भी पेश कर दिया।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री पर्रिकर अपनी सेहत को लेकर मीडिया से चर्चा कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि 62 वर्षीय पर्रिकर को 15 फरवरी को फूड पाइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। 
 
विधानसभा के बाहर लोबो ने कहा कि पर्रिकर गोवा पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्रिकर की इच्छा शक्ति इतनी मजबूत है कि वह स्वस्थ हो रहे हैं।   गोवा पहुंचने के बाद पर्रिकर पणजी स्थित अपने आवास पर गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी