पर्रिकर ने कहा, 'पुणे में मैंने जो कहा कि उसे मैं दोबारा नहीं कहना चाहता। अगर कोई चाहता है तो वह यूट्यूब पर इसे देख सकता है। आज तक एक भी व्यक्ति नहीं मिला जिसने कहा हो कि मैं गलत था। असल में उन सबने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा ठीक कहा।'
पिछले सप्ताह पुणे में एक समारोह में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा था, 'एक अभिनेता कहते हैं कि उनकी पत्नी भारत के बाहर रहना चाहती हैं। यह एक अहंकारी बयान है। अगर मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है लेकिन मुझे अपने घर से प्यार है और हमेशा से इसे बंगला बनाने का सपना रहा है।'