आपको भी मोबाइल अधिकतर जेब में रखने की आदत है तो यह खबर आपके लिए है। मुंबई के भंडुप इलाके में एक व्यक्ति की जेब में रखा मोबाइल फट गया। यह घटना 4 जून की है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि एक व्यक्ति एक रेस्तरां में लंच कर रहा था, तभी अचानक वह अपनी कुर्सी से उठा और मोबाइल अपनी शर्ट की जेब से निकाला। तभी वह फट गया।
- लोग अक्सर मोबाइल को लोकल चार्जर से चार्ज करते हैं। लोकल चार्जर से मोबाइल चार्ज करने से फोन की बैटरी अधिक गर्म होती है और फटने का खतरा रहता है। इसलिए जिस कंपनी का मोबाइल हो, उसी का चार्जर का इस्तेमाल करें।