नई दिल्ली। मुंबई में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। देश के करीब सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो चुका है। अगले 24 घंटे में विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण एवं गोवा, तटीय कर्नाटक एवं केरल में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, अंदरुनी कर्नाटक तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के छिटपुट स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं
इस बीच मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंगलवार को सागर में 11 मिमी, रतलाम में 11 मिमी, दमोह में 9 मिमी, नरसिंहपुर, सिवनी एवं मंडला में 7 मिमी, गुना में 4 और पचमढ़ी में 3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बंगाल की खाड़ी से आने वाला मानसून सक्रिय हो गया है। लेकिन अरब सागर वाली ब्रांच अंडमान की तरफ जा रही है। इसी वजह से मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है, लेकिन इसका कोटा जल्द पूरा होने की उम्मीद है।