आदित्य नाथ ने कहा- बेशर्मों को शर्म आनी चाहिए

शुक्रवार, 3 जून 2016 (17:37 IST)
मथुरा। अपने विवादस्पद बयानों के लिए मशहूर और खरी-खरी कहने वाले सांसद महंत आदित्य नाथ ने आज मथुरा हिंसा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों को 20 लाख रुपए दिए जाने पर सवाल उठाए हैं और शहीदों को मुआवजा देने वालों को बेशर्म तक कह डाला। 
योगी आदित्य नाथ ने कहा कि गोमांस खाने वाले परिवार का आदमी मरता है तो उत्तरप्रदेश की सरकार परिजनों को 40 लाख का मुआवजा देकर वाहवाही लूटती है, वहीं दूसरी तरफ जब शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को मुआवजा देने की बात आती है तो 20 लाख रुपए का ऐलान किया जाता है। 
 
योगी आदित्यनाथ ने उप्र की समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेशर्मों को शर्म आनी चाहिए, इस तरह का दोगलापन करने पर। उल्लेखनीय है अतिक्रमण हटाने गए दल में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) मुकुल द्विवेदी और फरह पुलिस थाने के प्रभारी संतोष कुमार यादव इस हिंसा में शहीद हो गए थे। इन दोनों को गुरुवार के दिन सिर में गोली मारी गई थी।  
 
मुआवजा नहीं बेटा चाहिए : एसपी मुकुल द्विवेदी का परिवार शोक में बेहाल है। उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार बेहोश हो जाती हैं और बेहोशी से उठने के बाद बेटे को याद करतींं हैं। वे कहतीं हैं कि मुझे 20 लाख का मुआवजा नहीं चाहिए, मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए। (वेबदुनिया न्यूज) 

वेबदुनिया पर पढ़ें