नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के 6 सदस्यों का चुनाव बुधवार को सदन में भारी शोर-शराबे के कारण नहीं हो पाया। महापौर के निर्वाचन के बाद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का ड्रामा रातभर चला। AAP-BJP पार्षदों के बीच हाथापाई हुई, पार्षदों ने एक-दूसरे पर बोतलें फेंकी। इसके बाद भी फैसला नहीं सका। उल्लेखनीय है कि आप की शैली ओबरॉय को महापौर और आप के ही आले मोहम्मद इकबाल के उपमहापौर निर्वाचित किया गया। शैली सिर्फ 38 दिन ही दिल्ली की महापौर रह सकेंगी।
नवनिर्वाचित महापौर ने कहा, 'जो सदन में व्यवस्था नहीं बनाये रखेंगे, उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा।' महापौर ने करीब छह बजकर 35 मिनट पर सदन स्थगित कर दिया लेकिन तबतक कई सदस्य मतदान कर चुके थे। सात बजकर 40 मिनट पर महापौर ने सदस्यों से कहा कि जिनके पास मतपत्र हैं वे लौट आयें और तभी वह निर्णय लेंगी।