इससे रेलवे में डिजिटल और नकद रहित लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्रालय ने व्यय विभाग को बताया था कि आईआरसीटीसी वेबसाइट और टिकट काउंटरों पर होने वाली टिकटों की बिक्री से प्राप्त राशि रेल मंत्रालय के माध्यम से भारत की संचित निधि में जाती है और ऐसे लेनदेन को सरकारी प्राप्तियां समझा जाना चाहिए।