दरअसल, सालार मूलत: फारसी शब्द है। इस शब्द का उर्दू में भी प्रयोग होता है। इसका अर्थ नायक, लीडर, मुखिया, प्रमुख, अध्यक्ष, मार्गदर्शक आदि होता है। एक शब्द होता सिपहसालार इसका अर्थ सेनानायक या सेनापति होता है। इससे मिलते जुलते शब्द सालार-ए-क़ौम (देश का नेता, किसी जाति विशेष का नेता) और सालार ए जंग (प्रधान सेनापति, योद्धा) भी हैं।