Meeting of united opposition in Patna: पटना की जमीन से विपक्षी दलों विपक्षी दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को चुनौती देते हुए एकजुटता का संदेश दिया। हालांकि ऐन मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बना ली। केन्द्र सरकार के अध्यादेश पर आप कांग्रेस के रुख से नाराज है। नीतीश कुमार की अगुवाई में आयोजित इस बैठक में लालू यादव से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जैसे नेता भी साथ नजर आए।
विपक्षी नेताओं की इस बैठक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा गया पटना की धरती से जो शुरू होता है, वह जन आंदोलन बनता है। यह भी आरोप लगाया गया कि जो भी केन्द्र सरकार के खिलाफ बोलता है कि उसके पीछे ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है। एक सुर में यह भी कहा गया कि भले ही हमारे विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन हम देश और संविधान को बचाने के लिए एक साथ खड़े हैं।