Chief Minister Nitish Kumar on Lok Sabha elections: बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव तय समय से पहले हो सकते हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि इसी साल भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव। उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में करीब 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होना है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि लोकसभा चुनाव भी साथ ही करा लिया जाए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस तरह की अटकलें भी हैं कि राज्य के विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होंगे।