महबूबा मुफ्ती दिल्ली पुलिस की हिरासत में, जानिए क्‍या है वजह...

Webdunia
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (19:11 IST)
नई दिल्ली। प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने के लिए आज दिल्ली आईं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है वो एक्सट्रीम है। मेरे हिसाब से किसी स्टेट में इतने बुलडोज़र नहीं गए होंगे, जितने जम्मू-कश्मीर में चल रहे हैं।

खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। कथित सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए अब तक कई इमारतों पर बुलडोजर चलाया गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों का भी प्रदर्शन जारी है।

सी बीच आज प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करने के लिए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती दिल्ली आई हुई थीं। इस दौरान पुलिस ने महबूबा मुफ्ती समेत उनके नेताओं को हिरासत में ले लिया है।अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है और इसे अफगानिस्तान की तरह तबाह किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है वो एक्सट्रीम है। अमेरिका ने अफगानिस्तान में बॉम्बिंग की और एक बार में उड़ा दिया। मेरे हिसाब से किसी स्टेट में इतने बुलडोज़र नहीं गए होंगे जितने जम्मू-कश्मीर में चल रहे हैं। कश्मीर में अपने ही लोगों को निकाला जा रहा है। ये जम्मू कश्मीर को अफगानिस्तान बनाना चाहते हैं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून का कोई राज नहीं है। हम अपने दिल की बात कहने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां भी आम जनता की आवाज दबा दी गई है। इस बीच पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने BJP हाय हाय के नारे भी लगाए। कार्यकर्ताओं ने रेलवे भवन से संसद तक विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई थी।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख