मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से प्रेरित, स्वागत के लिए कहा- शुक्रिया

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (15:20 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 'हैप्पीनेस क्लास' में शामिल होने के बाद मंगलवार को कहा कि वे हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से प्रेरित हैं।
 
मेलानिया ने कहा कि मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया। यह भारत की मेरी पहली यात्रा है। यहां के लोग गर्मजोशी से भरे हुए हैं और अच्छे हैं।
ALSO READ: पूरी फिल्मी है ट्रंप-मेलानिया की Love Story, प्यार, ब्रेकअप और फिर शादी
उन्होंने कहा कि यह बेहद प्रेरणादायक है कि विद्यार्थी प्रकृति से स्वयं को जोड़ने वाली क्रियाओं के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों के समक्ष एक स्वस्थ, सकारात्मक उदाहरण पेश किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी