नौसेना का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त

बुधवार, 3 जनवरी 2018 (14:47 IST)
नई दिल्ली। नौसेना का एक मिग-29 के लड़ाकू विमान बुधवार को गोवा के हंसा नौसैनिक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से पायलट समय रहते विमान से छलांग लगाने में सफल रहा।
 
नौसेना के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रेनी पायलट विमान को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए ले जा रहा था। विमान उड़ान भरने से पहले ही रन-वे पर फिसल गया और इसमें आग लग गई। 
 
पायलट ने समय रहते विमान से छलांग लगाकर जान बचा ली। अग्निशमन दल के कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इस दुर्घटना के कारण रनवे को अन्य उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया। मिग 29 के विमान की यह पहली दुर्घटना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी