मिशन गुजरात पर पीएम मोदी, वडोदरा में रखेंगे विनिर्माण केंद्र की आधारशिला, सेना के लिए बनेंगे C-295 विमान
नई दिल्ली/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात और राजस्थान का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह वडोदरा में सी-295 विमान विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखेंगे। सी-295 विमान विनिर्माण केंद्र देश में अपनी तरह का पहला केंद्र होगा। यहां टाटा और एयर बस भारतीय सेना के लिए C-295 विमान का निर्माण करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि मोदी आज वडोदरा में विमान विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखेंगे। सी-295 विमान विनिर्माण केंद्र का उपयोग टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड और एयरबस डिफेंस एंड स्पेस, स्पेन के बीच एक सहयोग के जरिये भारतीय वायुसेना के लिए इस तरह के 40 परिवहन विमानों का निर्माण करने में किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि एक नवंबर को मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पहुंचेंगे, जहां वह स्वतंत्रता संघर्ष के गुमनाम आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।