विधायक बोला, हेमा मालिनी रोज शराब पीती हैं, क्या उन्होंने आत्महत्या की...
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (14:26 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के एक निर्दलीय विधायक ने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि 75 प्रतिशत विधायक और पत्रकार शराब पीते हैं। हेमा मालिनी भी रोज पीती हैं लेकिन उन्होंने तो आत्महत्या नहीं की।
दरअसल महाराष्ट्र में निर्दलीय विधायक बच्चु काडू ने किसानों की आत्महत्या का कारण नशे को बताए जाने से नाराज होकर हेमा मालिनी को इसमे घसीट लिया है।
नांदेड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत विधायक और पत्रकार शराब पीते हैं। हेमा मालिनी भी रोज पीती हैं लेकिन उन्होंने तो आत्महत्या नहीं की।
अमरावती की अचलपुर विधानसभा से विधायक काडू यहीं नहीं रूके और केंद्रीय मंत्री गडकरी पर निशाना बनाते हुए कहा कि उनके बेटे की शादी का खर्च 4 करोड़ रुपए था तो क्या हमें उनके आत्महत्या करने का इंतजार करने चाहिए?
उल्लेखनीय है कि हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा सांसद हैं। उनके खिलाफ दिए गए इस बयान पर बवाल मच सकता है।