नई दिल्ली। सस्ते डाटा और स्मार्टफोन के दम पर देश में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इस साल जून तक इसके 47 करोड़ 80 लाख पर पहुंचने का अनुमान है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने कनतार-आईएमआरबी के साथ किए गए एक संयुक्त अध्ययन की आज यहाँ जारी रिपोर्ट में यह बात कही है।
शहरी इलाकों में 46 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 57 प्रतिशत मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता युवा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी उम्र 25 से 44 साल के बीच है। युवा छात्र डाटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कामकाजी महिलाएं सोशल नेटवर्किंग और ब्राउजिंग ज्यादा करती हैं तो गैर-कामकाजी महिलाएं टेक्स्ट चैटिंग ज्यादा करती हैं।