कारगिल विजय दिवस पर मोदी और राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि, अद्वितीय साहस को किया याद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 26 जुलाई 2025 (10:44 IST)
Modi and Rajnath pay tribute on Kargil Vijay Diwas: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की 26वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए शनिवार को कहा कि यह दिवस कारगिल के पहाड़ों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता का प्रतीक है।ALSO READ: 26 जुलाई 1999 को क्या हुआ था, जानें कारगिल दिवस पर 6 खास बातें

मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।ALSO READ: कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला
 
मर-मिटने का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा : प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के जवानों का मातृभूमि के लिए मर-मिटने का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से 3 महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी।
 
रक्षामंत्री ने दी कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दी : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्यकर्मियों को शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। साल 1999 में इसी दिन भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की घोषणा की थी। उस समय लद्दाख के कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से 3 महीने तक चले संघर्ष के बाद भारत को जीत हासिल हुई थी।
सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया कि कारगिल विजय दिवस पर मैं उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में भी देश के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान हमारे सशस्त्र बलों के अटूट संकल्प की याद दिलाता है। भारत उनकी सेवा का सदैव ऋणी रहेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी