गजब! हसीना के लिए नरेन्द्र मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (14:12 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ही क्या देश के जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की इस बात के बारे में सुना चौंक गया। दरअसल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्‍डा पहुंच गए। 
 
जब प्रधानमंत्री हवाई अड्‍डा के लिए रवाना हुए तो आम नागरिक की तरह उन्होंने यातायात के नियमों का पालन किया। लाल लाइट के समय वे ट्रैफिक पाइंट पर रुके और हरी लाइट होने के बाद ही वहां से रवाना हुए। 
 
दरअसल, प्रधानमंत्री बिना किसी पूर्व कार्यक्रम के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगवानी के लिए हवाई अड्‍डे पहुंचे थे। एयरपोर्ट पहुंचने के लिए मोदी ने प्रोटोकॉल की परवाह भी नहीं की। बस जा पहुंचे, हसीना को अगवानी की।

वेबदुनिया पर पढ़ें