क्या है वय वंदन योजना में खास : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017 में ही इस पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इसे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। पेंशन लेने के 3 साल बाद नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए खरीद मूल्य का 75% तक कर्ज लिया जा सकता है। पेंशनभोगी की पॉलिसी अवधि के दौरान मौत होने की स्थिति में खरीद मूल्य लाभार्थियों को सौंपा जाएगा।