मोदी ने एक ट्वीट में कहा है कि नोटबंदी के फैसले पर अपनी राय दें। सर्वे में एनएम ऐप के माध्यम से लोगों से राय मांगी जा रही है। लोगों की राय मांगने तक तो सब ठीक है, लेकिन इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए व्यक्ति को काफी सारी औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं, जिसमें काफी समय भी लगता है।
ऐसे में यह संभावना कम ही है कि इस सर्वे में ज्यादा लोग भागीदारी करेंगे क्योंकि पहले तो इसे डाउनलोड करना होगा और जिन्होने पहले से ही इसे इंस्टाल कर रखा है उन्हें इस पर रजिस्ट्रेशन भी करना पड़ेगा। ज्यादा अच्छा होता कि ऐप में औपचारिकताएं कम होतीं। संभावना थी कि ज्यादा लोग सर्वे में हिस्सेदारी करते, मगर ऐप की ज्यादा औपचारिकताओं के चलते शायद ही लोग इसमें रुचि दिखाएंगे।