जम्मू और कश्मीर में कश्मीर के उरी में सेना के आधार शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गृहमंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक भारत की सीमाओं और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री को इस बैठक की जानकारी देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ, सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई अधिकारियों ने मोदी के साथ बैठक ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शीर्ष मंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सैन्य प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
टीवी रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पाकिस्तान और आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए शॉर्ट और लॉन्ट टर्म प्लान पेश किया। इस पर गृह मंत्री, सेना प्रमुख, डीजीएमओ और आईबी चीफ ने चर्चा की। अब इस प्लान को उच्च स्तरिय बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी के समक्ष रखा जाएगा।