प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को दी जगन्नाथ रथयात्रा की बधाई
मंगलवार, 23 जून 2020 (10:13 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कामना की यह यात्रा लोगों के जीवन में खुशियां एवं समृद्धि लेकर आए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कामना की कि यह अवसर लोगों के जीवन में खुशियां, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्य लेकर आए। उन्होंने लिखा कि जय जगन्नाथ।
उच्चतम न्यायालय ने कुछ खास शर्तों के साथ पुरी में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा के आयोजन की सोमवार को अनुमति दे दी थी। (भाषा)