मोदी ने वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे पर जताया शोक, केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान

शनिवार, 1 जनवरी 2022 (08:34 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे पर शोक जताया है तथा मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

ALSO READ: वैष्णोदेवी मंदिर में बड़ा हादसा : भगदड़ से 12 लोगों की मौत
मोदी ने शनिवार को हादसे पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि माता वैष्णोदेवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

ALSO READ: वैष्णो देवी में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, जानिए क्या है हादसे की वजह...
 
Koo App
I express my deep condolences to the bereaved families who have lost their loved ones in the #Stampede at #VaishnoDevi Bhawan complex. Central Government is in constant touch with the J&K Administration, full care is being taken for relief work: PM Narendra Modi - PIB India (@PIB_India) 1 Jan 2022
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया कि माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान जाएगी। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णोदेवी मंदिर में देर रात भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी