दरअसल कोरोना के नए स्वरूप के बाद प्रदेश मं पाबंदियों को सख्ती के साथ लागू किया जाने लगा है। कश्मीर में करीब 28 रेड जोन घोषित किए जा चुके हैं। जम्मू में भी एक मुहल्ले को सील किया गया है। पर एक मजेदार बात यह थी कि कश्मीर हाइवे पर रात के समय सफर करने वालों की कोई जांच नहीं हो रही थी। जिस कारण बहुत से लोग इस तरीके को अपनाते हुए जांच से बच रहे थे।
वैसे जम्मू व श्रीनगर एयरपोर्ट के अतिरिक्त जम्मू रेलवे स्टेशन पर भी अब विदेशों से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही है। चाहे उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लिए हैं या नहीं। साथ ही उन्हें सात दिनों के क्वारंटीन में भी रहना पड़ रहा है। इसके लिए मुफ्त और पेड क्वारंटीन सेंटर खोल दिए गए हैं। पेड क्वारंटीन सेंटरों में जम्मू व श्रीनगर के कई होटलों को चुना गया है।