नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने काफी समय से परेशान चल रहे ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन, हाइड्रोजन फ्यूल व्हीकल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव (PLI) के तहत 25 हजार 938 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।