चावल को रियायती दर पर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के सस्ते दामों पर बेचा जाएगा। एक व्यक्ति को एक तय मात्रा में ही चावल मिलेगा।
देश में सब्जियों के साथ ही चावल, गेहूं का आटा, दाल जैसे खाने का सामान भी महंगा हुआ है। इस वजह से नवंबर में थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ। रिजर्व बैंक ने भी बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई थी।
उल्लेखनीय है कि देश में 2023 में जब भी किसी वस्तु की कीमत में इजाफा हुआ है सरकार ने महंगाई थामने के लिए उस वस्तु को सस्ते दामों पर बाजार में बेंचा। इससे पहले गेंहू का आटा, दाल, प्याज, टमाटर और आलू को सरकार कम दामों पर बेंच चुकी है।