मोदी ने देश में हुए योग कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने सियाचिन में योग किया, जहां शून्य से 40 डिग्री नीचे तक तापमान होता है। उन्होंने कहा कि चाहें सशस्त्र सेनाएं हो, सीमा सुरक्षा बल हो, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल या केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हो- सभी ने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ योग को अपना हिस्सा बना दिया है।