EC ने मोदी के जीवन पर आधारित 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमनमैन' के प्रसारण पर लगाई रोक

शनिवार, 20 अप्रैल 2019 (18:12 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमनमैन' के प्रसारण पर शनिवार को रोक लगा दी। चुनाव आयोग ने यहां जारी एक आदेश में कहा कि वेब सीरीज की विषयवस्तु से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है इसलिए इसे तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए।
 
आयोग ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी राजनेता की जीवनकथा या आत्मकथा पर आधारित ऐसी विषयवस्तु का सार्वजनिक प्रसारण नहीं किया जा सकता जिससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता प्रभावित होती हो।
 
आयोग ने कहा कि पेश की गई विषयवस्तु वेब सीरीज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित है और वे एक राजनेता तथा मौजूदा लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार हैं। इसलिए इस वेब सीरीज के प्रसारण की अनुमति नहीं दी जा सकती।
 
आयोग ने वेबसीरीज 'मोदी- जर्नी ऑफ ए कॉमनमैन' को हटाने तथा इसका प्रसारण रोकने के आदेश दिए हैं। आयोग का यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माना जाएगा। इससे पहले आयोग ने मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' के रिलीज पर रोक लगाई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी