अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मां अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया, सितंबर 2021 से अब तक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 50 लाख से अधिक कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इन लाभार्थियों को नए मुद्रित आयुष्मान पीवीसी कार्ड दिए जाएंगे। गुजरात के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ऋषिकेश पटेल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया डिजिटल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सरकारी वेबसाइट के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। Edited By Navin Rangiyal/ (भाषा)