यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, इस मुद्दे पर चिन्मयानंद ने कहा कि अभी सर्वे चल रहा है, पूरी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन अभी तक हुए सर्वे में साफ हुआ है कि हजारों मदरसे अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं, जिसके माध्यम से देश में गलत काम करने की प्रेरणा दी जा रही थी, ऐसी प्रेरणा देने वाले स्थलों का गिरना ही बेहतर होगा।