उन्होंने बताया कि आज एटीएस ने स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस, सीआई सेल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र एटीएस, पंजाब पुलिस और बिहार पुलिस को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना और बिजनौर, बिहार के नरकटिया ,पूर्वी चंपारण, मुंबई और पंजाब के जालंधर में कार्रवाई करते हुए 4 व्यक्तियों को देश की सुरक्षा और सौहार्द को क्षति पहुंचाने की तैयारी की सूचना पर गिरफ़्तार किया है और 6 संदिग्धों से विभिन्न सुरक्षा संगठनों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा निगरानी एवं सूचनाओं को विकसित करने में मुख्य भूमिका निभाई गई।