Stampede at Kubereshwar Dham: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार सुबह मची भगदड़ में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुधवार 6 अगस्त को पंडित मिश्रा द्वारा कावड़ यात्रा निकाली जानी थी। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। कुबेरेश्वर धाम में इससे पहले भी रुद्राक्ष बांटने के दौरान भगदड़ हो चुकी है।
इंदौर-भोपाल हाइवे पर जाम : एक जानकारी के मुताबिक कावड़ यात्रा से पहले सीवन नदी घाट से कुबेश्वर धाम तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इंदौर-भोपाल हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई है। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर के समय कुबेरेश्वर धाम परिसर में भीड़ और गर्मी के कारण कुछ श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई। मृत महिलाओं की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।