संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मनमोहन वैद्य ने आज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा है, उन्होंने वास्तव में कहा था कि हिन्दुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से कौन रोकता है। बयान के अनुसार भागवत का तात्पर्य था कि जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए सामान्य कानून होना चाहिए जो सब पर लागू होता हो।
वैद्य ने कहा कि संघ प्रमुख का बयान अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में स्वीकार किए गए संकल्प के अनुरूप है जिसमें कहा गया था कि देश में ऐसी राष्ट्रीय नीति बनाई जानी चाहिए जिसमें उपलब्ध संसाधनों, भविष्य में कामगारों की जरुरत तथा जनसंख्या असंतुलन का ध्यान रखा जाए तथा वह सब पर लागू हो। (वार्ता)