मोहन भागवत बोले- एक व्यक्ति या विचारधारा देश को बना या बिगाड़ नहीं सकती

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (07:57 IST)
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनिया के अच्छे देशों के पास ढेर सारे विचार हैं और एक व्यक्ति, एक विचार, एक समूह, एक विचारधारा किसी देश को बना या बिगाड़ नहीं सकती।
 
राजरत्न पुरस्कार समिति की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में भागवत ने कहा कि दुनिया के अच्छे देशों के पास हर तरह के विचार होते हैं। उनके पास सभी तरह की व्यवस्थाएं भी होती हैं और वे इन्हीं व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
 
भागवत ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने ‘स्वराज्य’ की स्थापना की और दक्षिण भारत को अपने समय में अत्याचारों से मुक्त कराया, वहीं नागपुर के भोंसले परिवार के शासन में पूर्व और उत्तर भारत को अत्याचारों से मुक्त कराया गया था।
 
गौरतलब ने कहा, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हमारी समाज के प्रति भी जिम्मेदारी है। जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, कोई नीचा या कोई अलग कैसे हो गया? भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है, उनमें कोई जाति, वर्ण नही है, लेकिन पंडितों ने श्रेणी बनाई, वो गलत था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी