मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट के तहत मौसम की स्थितियों पर नजर रखी जाती है। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर, दतिया, गुना, होशंगाबाद, ग्वालियर, अशोकनगर और श्योपुर जिले में कहीं-कहीं लू चलने की भी आशंका जताई है।