6 जून को केरल पहुंचेगा मानसून, कम बारिश की संभावना
बुधवार, 15 मई 2019 (15:43 IST)
नई दिल्ली। इस साल मानसून छह जून को केरल के तट पर पहुंचेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे इस बार कम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
आईएमडी ने कहा कि सामान्य तौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून एक जून को भारत की मुख्य भूमि में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार यह पांच दिन की देरी से पहुंचेगा। इस तारीख में चार दिन अधिक या कम भी हो सकते हैं।
आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मंगलवार को एक निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा था कि मानसून चार जून को केरल आएगा और इसमें दो दिन का हेरफेर हो सकता है।