Ram Mandir Ayodhya: प्रयागराज महाकुंभ में दुनियाभर से 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। वहीं, महाकुंभ से राम नगरी अयोध्या में एक माह के भीतर ही 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। प्रतिदिन करीब 10 लाख श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान राम लला के दर्शन कर रहे हैं। इसकी पुष्टि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने की है।
बड़े मंदिरों की वार्षिक आय : देश के अन्य प्रमुख मंदिरों की वार्षिक आय पर नजर डालें तो तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर आंध्र प्रदेश 1500 से लेकर 1650 करोड़, पद्मनाभ स्वामी मंदिर केरल 750 से 800 करोड़, स्वर्ण मंदिर पंजाब 650 करोड़, वैष्णो देवी मंदिर जम्मू एंड कश्मीर 600 करोड़, शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र 500 करोड़, जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा 400 करोड़, अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली 200 से 250 करोड़, सोमनाथ मंदिर गुजरात 150 से 200 करोड़ की सालाना कमाई है।
अयोध्या मे श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए उसका सर्वें करने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा 6 सदस्यों क़ी टीम भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर्यटन विभाग भेजी गई। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं में से 25 प्रतिशत श्रद्धालु रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। लगभग 13 करोड़ श्रद्धालु अब तक अयोध्या आ चुके हैं। इनमें 10 प्रतिशत NRI भी शामिल हैं।