Amarnath Yatra News : सेना ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की खातिर ऑपरेशन शिव शुरू करते हुए गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्गों पर एवं अन्य संबंधित स्थानों पर 8,500 सैनिकों को तैनात किया है एवं मानवरहित हवाई प्रणाली (सी-यूएएस) ग्रिड भी स्थापित किया है। शुक्रवार को कुल 18,010 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए। 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1,63,726 यात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, भारतीय सेना ने अमरनाथ यात्रा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ निकट समन्वय में ऑपरेशन शिव शुरू किया है। उन्होंने कहा, इस वर्ष के उन्नत सुरक्षा ढांचे के तहत 8500 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है, जिन्हें व्यापक तकनीकी और परिचालन संसाधनों की सुविधा प्रदान की गई है।
ऑपरेशन शिव के तहत प्रमुख तैनाती और कार्यों का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि नियमित यूएवी मिशनों और यात्रा मार्गों और पवित्र गुफा की लाइव निगरानी के अलावा ड्रोन खतरों को बेअसर करने के लिए 50 से अधिक सी-यूएएस और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) प्रणालियों के साथ एक काउंटर-यूएएस ग्रिड स्थापित किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन शिव पवित्र तीर्थयात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, निर्बाध और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
18000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ गुफा के दर्शन : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में शुक्रवार को 18000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। शुक्रवार को कुल 18,010 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए।
तीर्थयात्रियों में 12,838 पुरुष, 4,343 महिलाएं, 223 बच्चे, 141 साधु, 8 साध्वियां, दो तृतीय लिंगी और सुरक्षाबल के 455 जवान शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि 3 जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1,63,726 यात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। (इनपुट भाषा)
फोटो सौजन्य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour