केरल में 42000 से ज्यादा कोरोना केस, कर्नाटक में 24,172

सोमवार, 31 जनवरी 2022 (20:59 IST)
तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 42 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 729 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर, कर्नाटक में 24 हजार 172 नए मामले सामने आए हैं। 
 
नए मामलों के बाद केरल में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 60,25,669 हो गई है। बीते कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे थे। सरकार ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
 
बयान में कहा गया है कि केरल में एक दिन पहले संक्रमण के 51,570 मामले सामने आए थे। इसमें कहा गया है कि सोमवार को महामारी से 729 लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 54 हजार 395 पर पहुंच गई।
 
इसमें कहा गया कि 729 में से 81 की मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी, लेकिन समय पर दस्तावेज प्राप्त नहीं होने से दर्ज नहीं की गई थी। विज्ञप्ति के अनुसार, 638 मौतों को, उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और केंद्र के नए दिशा निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत दर्ज किया गया। राज्य में अभी कोविड के 3,57,552 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
कर्नाटक में 56 लोगों की मौत : दूसरी ओर, कर्नाटक में 24 हजार 172 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 30 हजार 869 लोग रिकवर भी हुए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत भी हुई है। इस समय राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2,44,331 है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 17.11 फीसदी है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी