केरल में कोरोना के 54000 से ज्यादा केस, 13 लोगों की मौत

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022 (20:57 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती। केरल में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़कर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 54 हजार 537 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 13 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में 12 हजार 561 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। 
 
केरल में वर्तमान में 3 लाख 33 हजार 447 सक्रिय मामले हैं, जबकि 13 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 52 हजार 786 हो गई है। दूसरी ओर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य कोविड संक्रमण की दर घट रही है। 
 
उन्होंने कहा कि 3.6 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की जरूरत भी नहीं बढ़ रही है। 
 
आंध्र में 12000 से ज्यादा केस : दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 12,561 नए मरीज़ मिले तथा 12 और संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह 9 बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में 8742 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी। उसमें बताया गया है कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 1,13,300 है।
 
प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 22,48,608 हो गए हैं, जिनमें से 21,20,717 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं वायरस के कारण 14,591 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा नए मामले कुरनूल जिले में मिले हैं, जहां 1710 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद गुंटूर में 1625, कडापा में 1215 और विशाखापत्तनम में 1211 मरीज मिले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी