पूरा हादसा थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के कासमपुर फाटक पर हुआ, जहां दिल्ली से सहारनपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस गुजर रही थी। कासमपुर फाटक पर नरेश अपने परिवार के साथ गलत तरीके से ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान वंदे भारत की चपेट में आकर महिला मोना और उसकी दो बेटी चारु और इशिका की मौत हो गई। हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनंन-फानन में पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से ट्रैक से शवों को हटाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
खुद एसपी सिटी पीयूष सिंह ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को ट्रैक से हटाया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच की जा रही है। पीयूष सिंह ने बताया की एक महिला और उसकी दोनों बेटियों की वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वंदे भारत ट्रेन के आने का सिग्नल ग्रीन था, क्रॉसिंग बंद थी। इसी दौरान तीनों फाटक के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक पार करने लगे और तभी ट्रेन आ गई और तीनों ट्रेन के नीचे आ गईं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Edited by navin rangiyal