Dhiraj Sahu : छापे में मिले 353 करोड़ पर सांसद धीरज साहू ने चुप्‍पी तोड़ी, कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात...

शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (00:59 IST)
Dhiraj Kumar Sahu Csae : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज कुमार साहू ने छापेमारी के दौरान मिले 353 करोड़ रुपए नकदी के मामले में आखिरकार अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है। सांसद धीरज का कहना है कि ये पैसा मेरे अकेले का नहीं है और इससे कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। यह मेरे परिवार का पैसा है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है।

खबरों के अनुसार, कांग्रेस के सांसद धीरज कुमार साहू ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर एएनआई को बताया कि जो पैसा बरामद हुआ है उसमें कांग्रेस या अन्य किसी भी विपक्षी दल का कोई पैसा नहीं है। उनको बेवजह बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस सांसद साहू ने कहा, यह मेरे परिवार का पैसा है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है तो यह पैसा उन लोगों का है। साहू ने कहा, आज जो हो रहा है, वह मुझे दुखी करता है। मैं स्वीकार करता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है, जो नकदी बरामद की गई है, वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है।

साहू ने कहा, लेकिन बरामद पैसा मेरे अकेले का नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है। मैं हर चीज का हिसाब दूंगा। उल्‍लेखनीय है कि आयकर विभाग ने भुवनेश्वर मुख्यालय वाली कंपनी बौद्ध डिस्टिलियरी प्राइवेट लिमिटेड (BDPL) को लेकर ये छापेमारी की थी। जिस जगह आयकर विभाग ने छापेमारी की थी वह धीरज कुमार साहू का संयुक्त पारिवारिक आवास है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी