झांसी के उद्योग उपायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को यहां बताया कि मुद्रा योजना के तहत विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त करने के इच्छुक युवक या युवतियां 30 अप्रैल तक जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा लोन : योजना के तहत व्यापार शुरू करने वालों को शिशु वर्ग में 50 हजार, मध्यम स्थिति में किशोर वर्ग के लिए 50 हजार से 5 लाख एवं विकास के अगले स्तर पर जाने की चाहत रखने वालों के लिए तरुण वर्ग में 5 से 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है। 'एक जिला एक उत्पाद योजना' से जुड़े हस्तशिल्पी कार्डधारकों को 6 प्रतिशत ब्याज उपादान की सुविधा दी गई है।